पंजाब में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। वही अब ताजा मामला फगवाड़ा के गांव बोहानी से सामने आया है, जहां बुधवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने मौजूदा सरपंच की दुकान पर 6 राउंड फायरिंग की।जानकारी के मुताबिक, 4 गोलियां दुकान के शटर को भेद गईं, जबकि 2 मिसफायर हुईं। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
शटर में चार जगह गोलियों के निशान मिले
गांव बोहानी के सरपंच भूपिंदर सिंह ने बताया कि जब वे सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि शटर में चार जगह गोलियों के निशान थे। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें दो अज्ञात युवक मुंह पर कपड़ा बांधे मोटरसाइकिल पर आते और दुकान पर फायरिंग करते दिखाई दिए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना तुरंत थाना रावलपिंडी पुलिस को दी गई। एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से चार जिंदा कारतूस और दो मिसफायर बरामद किए हैं।उन्होंने कहा, “घटना रात करीब 1:06 बजे की है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और फायरिंग के पीछे का कारण भी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि सरपंच का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।