ख़बरिस्तान नेटवर्क : केंद्रीय एजेंसी CBI (Central Bureau of Investigation) ने पंजाब में पुलिस अधिकारी पर बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि रोपड़ रेंज के DIG हरचरन सिंह भुल्लर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। CBI ने उन्हें एक ट्रैप लगाकर अरेस्ट किया है। क्योंकि उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे मासिक पांच लाख रुपए ले रहे थे। मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी ने उनके खिलाफ शिकायत दी है। जिसके बाद सीबीआई की चंडीगढ़ यूनिट ने जांच शुरू की। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि यह मामला कब और कैसे शुरू हुआ।