ख़बरिस्तान नेटवर्क : गुजरात सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। सीएम भूपेंद्र पटेल कुछ ही देर में गवर्नर को सभी मंत्रियों का इस्तीफा सौंपेंगे। दरअसल गुजरात के कैबिनेट में फेरबदल किया जाना है, जिस कारण ही सभी मंत्रियों ने यह इस्तीफा दिया है।
कल होगा कैबिनेट शपथ समारोह
बताया जा रहा है कि कल ही नई कैबिनेट का शपथ समारोह किया जाएगा। सरकार के 16 में से 8 मंत्रियों के बदले जाने की संभावना जताई जा रही है। जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलनी है, उन्हें फोन कर सूचना दे दी गई है। सभी भाजपा विधायकों और मंत्रियों को 2 दिन तक गांधीनगर में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
इस शपथ समारोह के दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। वह आज रात 9 बजे गुजरात पहुंचेंगे। वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस समारोह में शामिल होने के लिए जाएंगे।