कुराली में हुई जालंधर रोडवेज के ड्राइवर जगजीत सिंह की हत्या के बाद सरकार ने देर रात बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने जगजीत सिंह की पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।इससे पहले गुरुवार को ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने जालंधर रोडवेज डिपो नंबर 1 में जगजीत सिंह का शव रखकर पूरे दिन रोस प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान रोडवेज के सैकड़ों कर्मचारी न्याय की मांग कर रहे थे।
आज होगा अंतिम संस्कार
ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के नेताओं से बातचीत के बाद ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर ने भरोसा दिलाया कि सरकार सभी मांगें मान लेगी।इस आश्वासन के बाद यूनियन ने अपना धरना समाप्त कर दिया।अब जगजीत सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव टांगरी (अमृतसर) में किया जाएगा।यूनियन के प्रधान विक्रमजीत सिंह ने कहा कि “सरकार ने मांगें मान ली हैं, इसलिए आज से बसें फिर से चलाई जा रही हैं।
GM बोले — कर्मचारी मिलकर बच्चों की परवरिश करेंगे
पंजाब रोडवेज के जीएम मनिंदर सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह की मौत से पूरा विभाग स्तब्ध है।उन्होंने कहा, “कर्मचारियों ने फैसला किया है कि वे जगजीत के बच्चों को गोद लेंगे और अगले दो साल तक उनका पूरा खर्च उठाएंगे।सरकारी प्रक्रिया में वक्त लगता है, इसलिए जब तक नौकरी का आदेश नहीं आता, कर्मचारी परिवार का पूरा खर्च उठाएंगे।