जालंधर के लम्मा पिंड चौक के पास अमृतसर–जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पेंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहले एक स्कूल बस और फिर पंजाब रोडवेज बस से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक हाईवे पर पलट गया।
पुलिस ने जाम हटाकर ट्रैफिक को दोबारा सुचारु किया
हालांकि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। रोडवेज बस की खिड़की टूट गई और हाईवे पर करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा करवाया। पुलिस ने जाम हटाकर ट्रैफिक को दोबारा सुचारु कर दिया।
ट्रक अमृतसर से लुधियाना जा रहा था
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि ट्रक अमृतसर से लुधियाना की ओर जा रहा था। लम्मा पिंड चौक के पास कैंब्रिज स्कूल की बस से हल्की टक्कर के बाद ट्रक का बैलेंस बिगड़ा और वह पीछे आ रही पंजाब रोडवेज बस से टकराकर पलट गया।