ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिंदी सिनेमा की जानी-मानी गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के नानावती अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। हालांकि उनके परिवार ने उनकी मौत का कारण सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार थीं। सुलक्षणा पंडित के निधन से बॉलीवुड और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है, और यह एक अपूरणीय क्षति है।
9 साल की उम्र में रखा सिंगिंग की दुनिया में कदम
सुलक्षणा पंडित का जन्म 1954 में हुआ था और वह एक प्रतिष्ठित संगीत परिवार से थीं। वह प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की भतीजी थीं, और उनके भाई जतिन-ललित बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार हैं। उन्होंने मात्र 9 साल की उम्र में ही संगीत की दुनिया में कदम रखा और 1967 में प्लेबैक सिंगिंग शुरू की।
80 के दशक में फिल्मों में किया काम
उन्हें 1975 की फिल्म ‘संकल्प’ के गीत ‘तू ही सागर है तू ही किनारा’ के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था, जो उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ था। गायकी के साथ-साथ, सुलक्षणा पंडित ने 1970 और 80 के दशक में अभिनय में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी। ‘उलझन’ और ‘संकोच’ जैसी फिल्मों में उनके काम को दर्शकों ने खूब सराहा, और उनकी मधुर आवाज़ तथा आकर्षक स्क्रीन उपस्थिति ने उन्हें एक खास पहचान दी।
सारी जिंदगी बिना शादी के रहीं
उनका निजी जीवन काफी चुनौतियों भरा रहा। उनका नाम अभिनेता संजीव कुमार से जोड़ा गया था, लेकिन उनका रिश्ता कभी शादी तक नहीं पहुंच पाया। सुलक्षणा पंडित ने जीवनभर अविवाहित रहने का निर्णय लिया। जीवन के अंतिम वर्षों में, उन्होंने स्वास्थ्य और आर्थिक कठिनाइयों का भी सामना किया। भारतीय संगीत और सिनेमा में सुलक्षणा पंडित का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा, जिन्होंने अपने सुरों और अभिनय से लाखों दिलों को छुआ।