ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना की सब्जी मंडी में दोपहर 2 बजे के आस-पास भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वहां पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद आसमान काले धुएं के गुब्बार के साथ भर गया दूर-दूर तक आसमान यह दिखाई दे रहा है। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को दी।
प्लास्टिक क्रेट के कारण फैली आग
बताया जा रहा है कि मंडी में आग प्लास्टिक के क्रेटो की वजह से लगी है। वहीं आग लगने के बाद लोगों को धमकाने की आवाज भी सुनाई दी। जिसके बाद मंडी में दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। मंडी में सामान खरीदने आए लोग भी इधर-उधर भागने लगे। आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पहुंची
फायर ब्रिगेड की करीब 2 से 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है और आग बुझाने का काम शुरू किया। फायर कर्मियों के आने से पहले खुद सब्जी मंडी के दुकानदारों ने भी आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, पर वह नाकाम रहे। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग बुझाने का मोर्चा संभाल लिया है। आग लगने की वजह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।