दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके का नया CCTV फुटेज सामने आया है। यह वीडियो शाम 6:51 बजे का बताया जा रहा है। फुटेज में देखा जा सकता है कि रेड सिग्नल पर गाड़ियों की कतार लगी थी, तभी सामने से आ रही सफेद i20 कार में अचानक जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही सेकंड में कार आग के गोले में तब्दील हो गई।
आतंकी डॉक्टर शाहीन ने किए चौंकाने वाले खुलासे
इस बीच जांच एजेंसियों ने धमाके की जांच में बड़ा खुलासा किया है। फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह अपने साथी आतंकी डॉक्टरों के साथ मिलकर देशभर में हमलों की साजिश रच रही थी।सूत्रों के मुताबिक, शाहीन पिछले दो साल से विस्फोटक सामग्री इकट्ठा कर रही थी। वह और उसके साथी एक वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का हिस्सा थे, जिसमें शिक्षित और पेशेवर लोग शामिल थे।
यह आतंकी नेटवर्क हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से ऑपरेट हो रहा था और इसके संबंध जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े थे। NIA अब इस पूरे मॉड्यूल के विदेशी कनेक्शन और फंडिंग नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।