ख़बरिस्तान नेटवर्क : तरनतारन उपचुनाव के दौरान पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह पर दिए अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के विवादित बयान पर कपूरथला पुलिस ने पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमिशन को रिपोर्ट सौंप दी है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू ने इस मामले एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा शिकायत की दी थी।
जानें क्या है पूरा मामला
तरनतारन उपचुनाव में प्रचार के दौरान राजा वड़िंग ने दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री स्वर्गीय बूटा सिंह को लेकर एक टिप्पणी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने काले रंग के एक शख्स को, जो लोगों के घरों में चारा काटने का काम करता था, केंद्रीय गृहमंत्री बना दिया था।
मामला बढ़ता देख राजा वड़िंग ने मांगी माफी
इसके बाद विवाद बढ़ता देखकर राजा वड़िंग को सोशल मीडिया पर आकर सफाई देनी पड़ी। राजा वड़िंग ने कहा कि मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया। मेरा मकसद किसी का अपमान करना नहीं था। फिर भी यदि किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
SC कमीशन ने किया था तलब
SC कमीशन ने राजा वड़िंग से 7 दिन के भीतर जवाब मांगा था। वहीं तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर और SSP से 7 दिन में कार्रवाई को लेकर जवाब तलब किया था।