ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी चल रहे स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने विवादित बयान दे दिया है। बिट्टू ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन करने पहुंच रहे लोगों का काम आग लगाना है। केंद्र सरकार की तरफ सीनेट पर जो फैसला लिया गया था, वह यूनिवर्सिटी के हित में था।
हर प्रदर्शन में वही लोग दिखते हैं
रवनीत बिट्टू ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे लोगों का काम आग लगाना ही है। हर प्रदर्शन में बार-बार वही लोग दिखते हैं। लुधियाना में भले बुड्ढे दरिया का मामला हो या फिर कोई और, वहां पर वहीं लोग होते हैं। कोई घोड़े पर आ रहा था तो कोई खच्चर पर।
उन्होंने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के बाद मोर्चा से संबंधित स्टूडेंट्स से बात हुई तो उनका कहना था कि प्रदर्शन तो उनका रहा ही नहीं था, हमने एक स्टेज लगाई और यहां पर कई स्टेज लग गईं। प्रदर्शनकारी अपने साथ अपने ही स्पीकर माइक लेकर आए थे और स्टेज चला रहे थे।
सीनेट के हित में था केंद्र का फैसला
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ सीनेट पर जो फैसला लिया गया था, वह यूनिवर्सिटी के हित में था। अब हो क्या रहा है कि यहां पर न तो प्रोफेसर रखे जा रहे हैं और न ही कुछ न्या हो रहा है। पंजाब सरकार तो यहां पैसे तक नहीं दे रही है। केंद्र ने इसे ठीक करने का मन बनाया था। मगर अब जब स्टूडेंट्स ही सामने आ गए हैं तो उनकी तरफ से संघर्ष वापिस ले लिया गया है।