ख़बरिस्तान नेटवर्क : फगवाड़ा के गऊशाला बाजार में मंगलवार देर शाम शिवसेना नेता इंद्रजीत करवल और उनके बेटे जिमी करवल पर हुए जानलेवा हमले का वीडियो सामने आ गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद शहर में तनाव का माहौल है। हमले के विरोध में और पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर आज शिवसेना नेताओं ने फगवाड़ा के बाजारों को पूरी तरह बंद करवा दिया और धरने पर बैठ गए।
CCTV में कैद हुई सरेआम गुंडागर्दी
सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिवसेना नेता का बेटा जिमी करवल अपनी एक्टिवा पर सवार होकर बाजार से गुजर रहा था। हमलावर पहले से ही एक दुकान के बाहर घात लगाए बैठे थे।
जैसे ही जिमी वहां पहुंचा, युवकों ने उसे रोक लिया और हाथापाई शुरू कर दी। फुटेज में दिखता है कि हमलावरों ने जिमी को खींचकर सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद उस पर तेजधार हथियारों से वार किए गए। इतना ही नहीं, हमलावरों ने वहां पड़ी कुर्सियों को उठाकर भी जिमी पर दे मारा।
बाजार में दहशत, लोग सहमे
बाजार के बीचों-बीच हुई इस हिंसक वारदात को देखकर वहां मौजूद लोगों और दुकानदारों में दहशत फैल गई। सरेआम हुई इस गुंडागर्दी के कारण व्यापारियों में भी भारी रोष है। इसी के चलते आज सुबह से ही बाजार बंद रखकर विरोध जताया जा रहा है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, धरने पर बैठे नेता
घटना के विरोध में आज शिवसेना नेता और स्थानीय दुकानदार धरने पर बैठ गए हैं। शिवसेना नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इस हमले की आशंका पहले ही जताई गई थी। उन्होंने दावा किया कि 4 दिन पहले ही पुलिस को सूचित कर दिया गया था कि उन पर हमला हो सकता है, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका नतीजा यह हमला है।