दुबई एयर शो में शुक्रवार को डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट में बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान भारतीय तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, तेजस स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे प्रदर्शन कर रहा था, तभी अचानक नियंत्रण खो बैठा और एयरपोर्ट के पास गिर गया।
काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया
घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट की तरफ से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया, जिसके बाद डेमोंस्ट्रेशन शो को रोक दिया गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है । भारतीय वायुसेना ने इसकी पुष्टि की है।हादसे के बाद इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंचीं और भीड़ को सुरक्षित दूरी पर ले जाया गया।
तेजस के क्रैश होने की पुष्टि
वहां मौजूद बड़ी संख्या में बच्चों और दर्शकों को तुरंत हटाया गया। इस कैश की पुष्टि भारतीय एयरफोर्स की तरफ से भी कर दी गई है। आधिकारिक बयान देते हुए IAF ने बताया है कि अभी आगे की पड़ताल जारी है और जल्द ही अपडेट शेयर किया जाएगा।



