पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) चंडीगढ़ में बुधवार को बड़े विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते कैंपस का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गेट नंबर-1 और 2 पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। गेट नंबर-2 पर ITBP के जवान और गेट नंबर-1 पर करीब 60 पुलिसकर्मी मौजूद हैं। हर आने-जाने वाले की कड़ी चेकिंग की जा रही है।
सीनेट चुनाव की मांग पर तनाव बढ़ा
सीनेट चुनाव की मांग को लेकर बढ़ते विवाद के बीच यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आज की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इससे पहले सेक्टर-40, 41, 43 और 44 के परीक्षा केंद्रों को अचानक सेक्टर-10 DAV कॉलेज में शिफ्ट किया गया था, जिससे छात्रों में नाराजगी बढ़ गई।
मंगलवार रात पीयू बचाओ मोर्चा का हंगामा बढ़ा
पीयू बचाओ मोर्चा के बंद के ऐलान के बाद प्रशासन ने देर शाम बुधवार का अवकाश घोषित कर दिया। नोटिस जारी होते ही छात्रों ने कैंपस में मार्च निकाला और गेट नंबर-2 को रात 7:30 बजे बंद कर दिया। छात्रों के विरोध के बाद प्रशासन ने देर रात परीक्षाएं स्थगित करने का ऐलान किया। नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी।
छात्रों पर दर्ज FIR हटाने और कमेटी भंग करने की मांग
मोर्चा ने प्रशासन के सामने कई मांगें रखीं
13 नवंबर आंदोलन में 14 छात्रों पर दर्ज FIR वापस ली जाए, हरियाणा री-एफिलिएशन पर बनी कमेटी खत्म की जाए। प्रशासन ने इन मुद्दों पर 8–10 दिन का समय मांगा, लेकिन छात्र इसे ‘मामले टालने की कोशिश’ बता रहे हैं।
वीसी ऑफिस के पास लगेगा मंच
पहले सभी गेट बंद रखने की योजना थी, लेकिन छुट्टी घोषित होने के बाद फैसला बदला गया। अब सभी गेट खुले रहेंगे और वीसी ऑफिस के पास मंच लगाया जाएगा, जहां किसान, पंचायतें, टीचर यूनियनें और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भाषण देंगे।
मोर्चा की चेतावनी
मोर्चा सदस्यों ने कहा कि सीनेट चुनाव जल्द घोषित नहीं हुए, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। बुधवार को किसी भी हाल में परीक्षा नहीं होने दी जाती।शाम 5 बजे वीसी ऑफिस के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। पंजाब यूनिवर्सिटी में स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।



