जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिपी को कोर्ट ने 9 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस बीच आज पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली और चाइल्ड कमिश्नर कंवरदीप सिंह आज पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। महिला आयोग ने बताया कि आयोग द्वारा पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर केस से जुड़े सभी तथ्य ईमेल के माध्यम से मांगे गए हैं। साथ ही राज लाली ने कहा कि वह जल्द ही पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मुलाकात कर पूरे साक्ष्य की जानकारी लेंगी। उन्होंने सवाल उठाया कि 4 मरले की कोठी में पुलिस बच्ची का शव पहले क्यों नहीं ढूंढ पाई।
केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए
राज लाली ने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने जरूरी सबूत इकट्ठे कर लिए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी उपलब्ध है। परिवार की मांग है कि केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। महिला आयोग ने आश्वासन दिया कि आयोग और चाइल्ड कमीशन परिवार के साथ अंत तक खड़ा रहेगा।
आरोपी का पिछला रिकॉर्ड भी ठीक नहीं था
परिवार से बातचीत के बाद यह भी सामने आया कि आरोपी हरविंदर सिंह रिंपा का पिछला रिकॉर्ड भी ठीक नहीं था। इस पहलू की भी जांच की जाएगी। आयोग पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर एएसआई मंगतराम के निलंबन और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई पर भी चर्चा करेगा।
वही दूसरी तरफ चाइल्ड कमिश्नर कंवरदीप सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह सिर्फ पुलिस या सिस्टम का नहीं, बल्कि समाज का भी फेलियर है। उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक होकर बच्चों की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और 9 दिन का रिमांड मिलने से पुलिस गहनता से जांच कर सकेगी। एएसआई मंगतराम के खिलाफ आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।कंवरदीप सिंह ने परिवार से आग्रह किया कि बच्चों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिलाया जाए ताकि ऐसी स्थिति में वे खुद को बचा सकें।



