पंजाब सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए गन्ने के राज्य परामर्शित मूल्य (SAP) में 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है। नए फैसले के बाद अब पंजाब में गन्ने का भाव 401 रुपये से बढ़कर 416 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दीनानगर में नई चीनी मिल का उद्घाटन करते हुए इसकी घोषणा की। यह बढ़ोतरी हरियाणा से एक कदम आगे मानी जा रही है, जहां हाल ही में गन्ने का भाव 415 रुपये प्रति क्विंटल तय हुआ था। पंजाब सरकार ने इससे 1 रुपये अधिक रेट रखकर साफ संदेश दिया है कि राज्य किसानों को बेहतर समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री मान ने दावा किया कि पंजाब द्वारा तय किया गया 416 रुपये प्रति क्विंटल का रेट देश में सबसे अधिक है। पेराई सत्र शुरू होने से पहले की गई यह वृद्धि किसानों के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इससे गन्ना उत्पादकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और किसान गन्ने की खेती की ओर और आकर्षित होंगे।



