गुड मॉर्निंग जी
पंजाब सरकार ने 2026 की छुटि्टयों का कैलेंडर किया जारी
पंजाब सरकार ने साल 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। पूरा पढ़ें
पंजाब सरकार का किसानों को तोहफा
पंजाब सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए गन्ने के राज्य परामर्शित मूल्य (SAP) में 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है। पूरा पढ़ें
पंजाब में दर्दनाक हादसे में दुल्हन की मौ’त
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने नई शादीशुदा जोड़े की खुशियों को मातम में बदल दिया। बसी पठाना निवासी अमरदीप कौर (21) और दुबाली निवासी गुरमुख सिंह (21) की रविवार को ही शादी हुई थी। पूरा पढ़ें
जालंधर में नाबालिग की हत्या, महिला व बाल आयोग के चेयरमैन पीडि़ता के घर पहुंचे
जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिपी को कोर्ट ने 9 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पूरा पढ़ें
Jalandhar में 13 साल की नाबालिग बच्ची मर्डर केस में परिवार के घर पहुंचे BJP कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा
जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिपी को कोर्ट ने 9 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस घटना के बाद शहर में रोष बना हुआ है और अलग अलग राजनीतिक दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं। पूरा पढ़ें
Accident : शादी से लौट रही कार 30 फीट नीचे नहर में गिरी
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां शादी समारोह से लौट रही एक ऑल्टो कार अचानक 30 फीट नीचे अनियंत्रित होकर शारदा सायफन में गिर गई। पूरा पढ़ें https://www.webkhabristan.com/news/car-returning-from-wedding-falls-30-feet-into-canal-five-dead/
पंजाब-चंडीगढ़ में बढ़ी ठंड और प्रदूषण
पंजाब और चंडीगढ़ में ठंड लगातार बढ़ रही है। सुबह-शाम हल्की धुंध और सूखी हवाएं मौसम को और सर्द बना रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 0.5°C की गिरावट दर्ज की गई है, पूरा पढ़ें
Bank Holidays : दिसंबर में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
नया महीना यानी दिसंबर शुरू होने वाला है। दिसंबर में बैंकों में कई दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर कई दिन बैंक नहीं खुलेंगे। पूरा पढ़ें
आज का पंचांग
27 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है। इस तिथि पर धनिष्ठा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 11:44 − 12:26 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 13:23 − 14:41 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष
आज का दिन आपके लिए काम का है। सुबह से ही किसी बात पर तेज़ी दिखेगी और दिमाग साफ चलेगा। जो काम कई दिनों से टल रहे थे, उनमें प्रगति होगी। किसी बड़े व्यक्ति से सहारा भी मिल सकता है। पैसों को लेकर थोड़ा सावधान रहें, जल्दबाजी में खर्च न करें। रिश्तों में आपके शब्द असर करेंगे, इसलिए बोलने से पहले सोचें। शाम को परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा।
वृषभ
आपकी घरेलू जिम्मेदारियां थोड़ी बढ़ेंगी, लेकिन आप हर काम को आराम से निपटा लेंगे। परिवार में शांति रहेगी और किसी बात को लेकर राहत महसूस होगी। आर्थिक मामलों में सोच-समझकर कदम उठाएं। कोई अनावश्यक खरीदारी टाल दें। रिश्तों में आपकी नरमी माहौल ठीक रखेगी। सेहत में थकान महसूस हो सकती है। नींद पर ध्यान दें।
मिथुन
आज आपकी सोच और बातचीत दोनों ही मजबूत रहेंगी। जो लोग मीडिया, लेखन, पढ़ाई या इंटरव्यू की तैयारी में हैं, उन्हें फायदा मिलेगा। कोई नई जानकारी या मौका हाथ लग सकता है। रिश्तों में छोटी बात से तनाव ना लें; बात करके हल निकल आएगा। यात्रा का योग है, लेकिन छोटी दूरी की। सेहत में कोई बड़ी समस्या नहीं, बस पानी ज्यादा पिएं।
कर्क
आज मन थोड़ा भावुक रहेगा, लेकिन आप अपने काम को अच्छी तरह संभाल लेंगे। किसी बात का पुराना बोझ हल्का हो सकता है। किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार से बातचीत फायदेमंद साबित होगी। पैसा आने की उम्मीद है, पर बहुत बड़ा फायदा आज नहीं दिखता। परिवार में आपकी बात सुनी जाएगी। सेहत ठीक रहेगी, लेकिन दिमाग को आराम दें।
सिंह
आज आपका आत्मविश्वास सबसे बड़ी ताकत बनेगा। किसी मीटिंग, बातचीत या फैसले में आपकी राय सबसे ज्यादा चल सकती है। नौकरी और बिज़नेस दोनों के लिए अच्छा दिन है। पैसा स्थिर रहेगा। किसी पुराने काम की वजह से तारीफ भी मिल सकती है। रिश्तों में प्यार और सम्मान बढ़ेगा। सेहत पूरी तरह साथ देगी।
तुला
आज आप व्यवस्थित तरीके से काम करेंगे। पुराने अधूरे काम पूरे होने लगेंगे। सेहत का खास ध्यान रखें- हल्का दर्द, थकान या गैस जैसी दिक्कत हो सकती है। घर-परिवार में माहौल ठीक रहेगा, लेकिन किसी बुजुर्ग की सलाह माननी पड़ेगी। खर्च पर नियंत्रण रखना जरूरी है। किसी जरूरी कागज या मीटिंग को हल्के में न लें।
धनु
आपका व्यक्तित्व और व्यवहार आज लोगों को प्रभावित करेगा। किसी नई शुरुआत या नई मुलाकात की संभावना है। पैसा आते-जाते रहेगा, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा। कामकाज में आपका अंदाज़ लोगों को पसंद आएगा। प्रेम संबंधों में थोड़ा नज़दीकी बढ़ेगी। परिवार का पूरा साथ मिलेगा। सेहत में सिर का हल्का दर्द हो सकता है।
मकर
आज आपका फोकस बहुत मजबूत रहेगा। जो भी काम हाथ में लेंगे, उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे। किसी महत्वपूर्ण फैसला लेने के संकेत हैं। पैसा बचाकर चलें। किसी के चक्कर में आकर कोई गलत खर्च न करें। रिश्तों में थोड़ा संयम रखें, ज़रूरी बातें शांत मन से करें। सेहत अच्छी रहेगी। बस नींद पूरी करें।
कुम्भ
नई योजनाओं या नए काम की शुरुआत करने का सही दिन है। छोटी यात्रा के योग हैं और यह यात्रा आपको मानसिक आराम देगी। कामकाज में तेजी आएगी। रिश्तों में किसी पुरानी गलतफहमी का हल निकलेगा। पैसा सामान्य चलेगा, लेकिन भविष्य के लिए अच्छी प्लानिंग बन सकती है। सेहत ठीक-ठाक रहेगी।
कन्या
आज मेहनत का फल मिलना शुरू होगा। ऑफिस में आपकी बात मानी जाएगी। पैसा धीरे-धीरे बढ़ेगा और कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। सेहत में हल्का दर्द या थकान आ सकती है। आराम जरूरी है। रिश्तों में किसी बात को लेकर स्पष्टता बनी रहेगी। घर-परिवार में सामान्य माहौल रहेगा।
वृश्चिक
आपके दिमाग में आज नए-नए आइडिया आएंगे और उनका फायदा भी होगा। रचनात्मक काम करने वालों के लिए अच्छा दिन है। रिश्तों में भावना ज्यादा रहेगी, लेकिन गलतफहमी से बचें। पैसा सही प्लानिंग से आएगा। कोई पुराना बकाया भी मिल सकता है। काम में सहयोग मिलेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
मीन
आज आप दिल और दिमाग दोनों की सुनना चाहेंगे, लेकिन फैसला सोचकर लें। काम में कुछ अड़चनें आएंगी लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। परिवार में कोई व्यक्ति आपका मन हल्का कर देगा। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी- ना बहुत फायदा, ना नुकसान। सेहत में थकान रहेगी, पानी और आराम जरूर लें।