पंजाब और चंडीगढ़ में पिछले कुछ दिनों से ठंड तेज़ होती जा रही है। सुबह और शाम के समय हालात और भी खराब हो रहे हैं। धुंध बढ़ने के साथ पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 0.3°C की गिरावट दर्ज की गई है, जो सामान्य से 2.2°C कम है।राज्य में सबसे ठंडा बठिंडा रहा, जहा न्यूनतम तापमान 4°C दर्ज हुआ। वही मौसम विज्ञान ने आने वाले दिनों को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
पंजाब और चंडीगढ़ के ज्यादातर शहरों में हवा की गुणवत्ता भी खराब हो चुकी है। कई शहरों में AQI 100 से ऊपर बना हुआ है, जो प्रदूषित श्रेणी में आता है।
फिलहाल शुष्क मौसम बना हुआ है और अगले सप्ताह भी बारिश की संभावना नहीं है। कई इलाकों में हल्की से मध्यम धुंध पड़ सकती है।
तापमान में उतार-चढ़ाव:
अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले 3 दिनों में तापमान में लगभग 2°C की बढ़ोतरी और फिर 2-3°C की गिरावट देखने को मिल सकती है।
भीषण सर्दी से दो लोगों की मौत
पहाड़ी राज्यों में तापमान लगातार शून्य से नीचे जा रहा है। वहां से आ रही सर्द हवाओं से मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ने लगी है। हरियाणा के 17 शहरों में बुधवार को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। वही मध्य प्रदेश के नौगांव, मुरैना, रीवा, दतिया, चित्रकूट, खजुराहो और सीधी में तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। रीवा और रायसेन में पिछले दिनों भीषण सर्दी से दो लोगों की मौत हो गई। भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाकों में दो दिन से घनी धुंध और बादल छाए हैं।
कोहरे के कारण 14 फ्लाइट्स लेट
वही बिहार के पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को कोहरे के कारण 14 फ्लाइट्स लेट हो गईं। 52 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी। इनमें 20 ट्रेन पटना से खुलने और गुजरने वाली थीं।



