ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब की राजनीति में इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। मोगा के आम आदमी पार्टी से मेयर बलजीत सिंह चानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने यह इस्तीफा क्यों दिया है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पर उनके इस फैसले से राजनीति गर्मा गई है।
इस कारण लिया गया फैसला
वहीं अब सामने आ रहा है कि आम आदमी पार्टी ने मेयर बलजीत सिंह चानी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण निष्कासित कर दिया है। पर चानी पार्टी से निकाले जाने से पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके थे।



