पंजाब के श्री चमकौर साहिब से MLA डॉ. चरणजीत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। चमकौर बेला पुल पर दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, किसी के हताहत होने से बचा जा रहा है। गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। हादसे के दौरान MLA और उनके सुरक्षाकर्मियों को बचा लिया गया।
एक्सीडेंट के समय MLA डॉ. चरणजीत सिंह खुद गाड़ी में मौजूद थे और गाड़ी चला रहे थे। यह हादसा नहर पुल के पास एक चौराहे पर हुआ। हादसे के दौरान दूसरी गाड़ी में बैठी एक महिला भी घायल हो गई।