उतर प्रदेश के सहारनपुर में सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। दिल्ली – देहरादून एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार डंपर अचानक बेकाबू होकर एक कार पर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह बजरी और डंपर के नीचे दब गई। कार में सवार बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
डंपर में बजरी भरी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अचानक डंपर के सामने आ गई। चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और डंपर सीधे कार पर जा गिरा। भारी बजरी भी कार पर गिरने से हालात और भी गंभीर हो गए।
कार की छत काटकर शवों को बाहर निकाला गया
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। कार को डंपर से अलग करने के लिए 3 क्रेनों की मदद लेनी पड़ी। बजरी हटाने में लोगों और पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। कार सवार लोग तब तक गाड़ी में फंसे रहे। बाद में कार की छत काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कार से चार शव निकाले गए हैं, जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हादसा थाना गागलहेड़ी क्षेत्र का है।मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन जुट गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कराया।
घटना उस समय हुई जब सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का परिवार सुबह कार से कहीं जा रहा था। जैसे ही कार गांव के बाहर एक्सप्रेसवे पर पहुंची, देहरादून की ओर से आते तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारते हुए उस पर पलटकर सभी को मौत के घाट उतार दिया।