सभी टॉपिक देखें

विक्रेता विज्ञापन

View All Topics

हमें फ़ॉलो करें:

12:34 PM IST

खोज आधारित विज्ञापन

खबरिस्तान नेटवर्क

स्टोरीज़ देखें

उतर प्रदेश के सहारनपुर में सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। दिल्ली – देहरादून एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार डंपर अचानक बेकाबू होकर एक कार पर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह बजरी और डंपर के नीचे दब गई। कार में सवार बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

डंपर में बजरी भरी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अचानक डंपर के सामने आ गई। चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और डंपर सीधे कार पर जा गिरा। भारी बजरी भी कार पर गिरने से हालात और भी गंभीर हो गए।

कार की छत काटकर शवों को बाहर निकाला गया

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। कार को डंपर से अलग करने के लिए 3 क्रेनों की मदद लेनी पड़ी। बजरी हटाने में लोगों और पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। कार सवार लोग तब तक गाड़ी में फंसे रहे। बाद में कार की छत काटकर शवों को बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कार से चार शव निकाले गए हैं, जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हादसा थाना गागलहेड़ी क्षेत्र का है।मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन जुट गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कराया।

घटना उस समय हुई जब सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का परिवार सुबह कार से कहीं जा रहा था। जैसे ही कार गांव के बाहर एक्सप्रेसवे पर पहुंची, देहरादून की ओर से आते तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारते हुए उस पर पलटकर सभी को मौत के घाट उतार दिया।

|

|

Read this news in :

|

ज़रूर पढ़ें

इन्हें न चूकें:​

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में Kaps Café पर हुई फायरिंगके मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। Kaps कैफे पर फायरिंग की साजिश में शामिल शूटर बंधू मान सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बंधू मान सिंह का संबंध गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से भी बताया जा […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। वाइस प्रेसिडेंट ने चुनाव कराने के लिए अपनी मंज़ूरी दे दी है। इस बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। भारत के वाइस प्रेसिडेंट, सी पी राधाकृष्णन, जो यूनिवर्सिटी के चांसलर भी हैं, ने नए सीनेट चुनाव […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। वहीं, आज राज्य के 6 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में फाजिल्का, मुक्तसर साहिब, बठिंडा, फरीदकोट, जालंधर और मोगा शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनावों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। स्टेट इलेक्शन कमिशन (State Election Commission) चुनाव को लेकर दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है, जिसमें इन चुनावों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। इस ऐलान के साथ ही पूरे पंजाब में चुनाव आचार संहिता (Code […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : हॉन्गकॉन्ग के ‘ताइ पो’ में स्थित एक रिहायशी कॉम्प्लेक्स में बुधवार को लगी आग ने भयावह रूप ले लिया है। इस त्रासदी में अब तक 94 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 280 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। हादसे में 76 लोग घायल हुए हैं, जिनका […]

|

|

|

पंजाब में पनबस और पीआरटीसी कर्मचारियों का आंदोलन आज बेहद उग्र हो गया है। यूनियन के मुताबिक कर्मचारियों को पुलिस ने कल देर रात हिरासत में ले लिया है, जिससे तनाव का माहौल बन गया। जिसके बाद आज दिन निकलते ही PRTC, पंजाब रोडवेज और पनबस के कच्चे कर्मचारियों ने पूरे राज्य में बस स्टैंड […]

|

|

|

गुड मॉर्निंग जी। पंजाब सरकार बच्ची के पीड़ित परिवार को देगी नौकरी जालंधर के वेस्ट हलके में 13 वर्षीय बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी। अब पीड़ित परिवार की मदद के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। पूरा पढ़ें धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी की पहली पोस्ट […]

|

|

|

पंजाब सरकार बच्ची के पीड़ित परिवार को देगी नौकरी जालंधर के वेस्ट हलके में 13 वर्षीय बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी। अब पीड़ित परिवार की मदद के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। पूरा पढ़ें धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी की पहली पोस्ट धर्मेंद्र का 24 […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के वेस्ट हलके में 13 वर्षीय बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी। अब पीड़ित परिवार की मदद के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने बच्ची की मां को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। मिट्ठू बस्ती स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में बच्ची […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन (Property Registration) की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को फतेहगढ़ साहिब में ‘ईजी-रजिस्ट्री सिस्टम’ (Easy Registry System) लॉन्च किया। सीएम मान ने घोषणा की कि इस नई प्रणाली के तहत, अब रजिस्ट्री का काम सिर्फ […]

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज आधारित विज्ञापन

शेयर बाजार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम पूर्वानुमान​

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

खबरिस्तान नेटवर्क