कानपुर के रामादेवी फ्लाईओवर के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब दिल्ली से बनारस जा रही स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से चल रही बस आग के गोले में तब्दील हो गई और यात्री अंदर ही फंस गए।
आग इतनी तेजी से फैली कि दरवाजे तक लपटें पहुंच गईं, जिसकी वजह से यात्री बाहर नहीं निकल पा रहे थे। कई लोग घबराकर जैसे-तैसे बस से कूद गए, लेकिन अधिकांश अंदर ही फंसे रह गए। बस के भीतर चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर अफरा-तफरी फैल गई।
पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर किया रेस्क्यू
चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे। धू-धू कर जलती बस में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालते हुए चढ़कर एक-एक यात्री को बाहर निकाला। उनकी इस साहसिक कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्रियों की जान बच गई।
यात्री बोले -ऊपर रखे सामान से लगी आग
यात्रियों का आरोप है कि बस की छत पर रखे सामान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर मौके से फरार हो गए।दूसरी तरफ, पुलिस का कहना है कि आग के कारणों की जांच की जा रही है।
दमकल की गाड़ियों ने घंटों बाद पाया आग पर काबू
दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। लपटें इतनी ऊंची थीं कि हाईवे पर चलते वाहन दूर से ही रुक गए। आग की वजह से हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। थाना प्रभारी के मुताबिक, बस में करीब 30 से 40 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित निकाल लिए गए। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।