ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा के रोहतक में सुबह-सुबह लाखनमाजरा बाईपास के पास 2 स्कूल बसों में टक्कर हो गई। हादसे के बाद सड़क पर स्कूली बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि 6-7 से बच्चे जख्मी हुए हैं। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
सुबह 8 बजे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसा करीब सुबह 8 बजे हुआ, जब दोनों बसें बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान एक स्कूल बस लाखनमाजारा बाईपास के पहुंची तो वहां कट से जेड ग्लोबल स्कूल भगवतीपुर की बस निकली। अचानक कट से बस के निकलने के कारण दोनों बस के ड्राइवर एक-दूसरे को देख नहीं पाए और टक्कर हो गई।
एक स्कूल बस में बाराती भरे हुए थे
टक्कर होने के बाद एक स्कूल बस पलट गई। जबकि दूसरी बस काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई। इनमें से एक बस में करीब 15 बच्चे थे। जबकि, दूसरी में बाराती भरे हुए थे। इस हादसे में 6 बच्चों को चोट लगी हैं। वहीं, दोनों बसों के ड्राइवर भी घायल हैं। हालांकि, पुलिस ने किसी जानी नुकसान की पुष्टि नहीं की।