ख़बरिस्तान नेटवर्क : बॉलीवुड एक्ट्रैस और डांसर नोरा फतेही की कार का जोरदार एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गई हैं। पर उनके सिर पर चोट लगी है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनका सीटी स्कैन किया गया। चैकअप के बाद नोरा फतेही परफॉर्मेंस देने भी गई।
नशे में धुत कार चालक ने मारी टक्कर
नोरा फतेही ने बताया शनिवार को वह सनर्बन फेस्टिवल में शामिल होने जा रही थी। इस दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति की तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके साथ ही उसने कई लोगों पर गाड़ी भी चढ़ा दी, जिसमें बहुत से लोग चोटिल हो गए हैं। हादसे के बाद वह तुरंत अस्पताल गई और चैकअप करवाकर परफॉर्मेंस करने पहुंची। नोरा फतेही ने इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डांस परफॉर्मेंस के बाद दी जानकारी
नोरा ने अपने साथ हुए इस हादसे की खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर की है। उन्होंने कहा कि मैं आप सब से कहना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। मेरा दोपहर को एक सीरियस एक्सीडेंट हो गया था और एक शराबी ने नशे में मेरी कार को टक्कर मार दी।
दुर्भाग्य से इम्पैक्ट बहुत ज्यादा था, मेरा सिर विंडो पर जाकर लगा। कोई बात नहीं। मैं जिंदा हूं और ठीक हूं, बस कुछ छोटी चोटों के अलावा। स्वेलिंग है। मैं ठीक हूं। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं क्योंकि बड़ा हादसा भी हो सकता था।



