जालंधर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने मनरेगा को लेकर कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा अगर झूठ का कोई नाम है तो व है कांग्रेस झूठ का प्रचार करने वाली पार्टी है कांग्रेस । साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए महात्मा गांधी सिर्फ राजनीति का जरिया बनकर रह गए हैं।जब जवाहर रोजगार योजना, संपूर्ण रोजगार योजना जैसी कई योजनाएं शुरू की गईं, तब कांग्रेस को गांधी जी की याद नहीं आई, लेकिन 2004 के बाद नरेगा लाई गई तो उसे महात्मा गांधी के नाम से जोड़ दिया गया।
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गांधी जी के नाम पर केवल राजनीति की और गरीब व जरूरतमंद लोगों को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार मनरेगा के तहत 100 दिन नहीं, बल्कि 125 दिन तक रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है और मजदूरी भी पहले से ज्यादा दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय मनरेगा का बजट करीब 30 हजार करोड़ रुपये था, जबकि मौजूदा सरकार ने एक साल में मनरेगा पर 1 लाख 11 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने दोहराया कि केंद्र सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
आम आदमी ने पंजाब को नशा मुक्त, गैंग मुक्त बनाने के वादे किए
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चार साल पहले आप ने पंजाब को नशा मुक्त, गैंग मुक्त बनाने के वादे किए थे, लेकिन आज हालात बिल्कुल उलट हैं। प्रदेश में व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे, गैंगस्टर खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं और विदेशों से अपराध संचालित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के बावजूद राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता अब सच्चाई समझ चुकी है और आने वाले समय में इसका जवाब जरूर देगी।