पंजाबी गायिका और अदाकारा अमर नूरी को एक धमकी भरी कॉल मिलने से हड़कंप मच गया है। कॉल करने वाले ने खुद को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बताते हुए अमर नूरी को धमकाया और कहा कि यदि उनका बेटा, जो संगीत और गायकी से जुड़ा हुआ है, अपना काम बंद नहीं करता तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इस मामले में डीएसपी ने जानकारी दी कि अब तक तीन लोगों को राउंडअप कर लिया गया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी देने के पीछे असली आरोपी कौन है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए अमर नूरी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
व्हाट्सऐप कॉल पर दी गई धमकी
जानकारी के अनुसार, 20 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने अमर नूरी को व्हाट्सऐप कॉल कर धमकी दी थी। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उनके बेटे को संगीत और गायन का काम बंद करने की चेतावनी दी। धमकी मिलने के बाद अमर नूरी और उनका परिवार दहशत में आ गया।
परिवार ने दर्ज कराई शिकायत
धमकी के एक दिन बाद अमर नूरी ने पुलिस से संपर्क कर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई।डीएसपी ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल सबूतों की भी जांच कर रही है।
घर के आसपास पुलिस निगरानी
पुलिस ने अमर नूरी के घर और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके।गौरतलब है कि अमर नूरी की शादी मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर से 30 जनवरी 1993 को हुई थी। सरदूल सिकंदर का वर्ष 2021 में निधन हो गया था। उनके दो बेटे सरंग सिकंदर और अलाप सिकंदर भी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।



