हाल के दिनों में इंडिगो एयरलाइंस के संकट ने पूरे देश के हवाई यात्रियों को काफी परेशान किया। फ्लाइट्स के बड़े पैमाने पर डिले और कैंसिल होने से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। इसी दौरान यह बहस भी तेज हो गई कि भारत के एयर ट्रैफिक में इंडिगो की मोनोपोली बन चुकी है।
3 नई एयरलाइंस की एंट्री
हालांकि अब इस मोनोपोली के टूटने के संकेत मिल रहे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तीन नई एयरलाइंस , शंख एयर, अल हिन्द एयर और फ्लाई एक्सप्रेस को संचालन की मंजूरी दे दी है। इन नई कंपनियों के आने से यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुईं
भारत में पहले से एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइंस मौजूद हैं, लेकिन डीजीसीए के नियमों और स्टाफ की भारी कमी के कारण इंडिगो को बैकफुट पर आना पड़ा। इसका असर यह हुआ कि सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुईं और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
नई एयरलाइंस की एंट्री से न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है, बल्कि उड़ान योजना के तहत छोटी एयरलाइंस को भी मजबूती मिलेगी। इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है।
कई शहरों को सीधी हवाई कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा
गौरतलब है कि शंख एयरलाइन उत्तर प्रदेश की एक विमानन कंपनी है। शुरुआत में यह एयरलाइन लखनऊ से वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, चित्रकूट, इंदौर और देहरादून के लिए अपनी सेवाएं शुरू करेगी। इससे उत्तर भारत के कई शहरों को सीधी हवाई कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।