ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोगा में कांग्रेसी नेता और पूर्व पार्षद नरिंदरपाल सिंह सिद्धू की अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है। अब इस मामले में जांच कर रही पुलिस ने कुछ अहम खुलासे किए हैं। वहीं इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
काम करने के बहाने आए थे हमलावर
पुलिस ने बताया कि वह घर के अंदर ही बने पार्क में अपने परिवार के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान 2 हमलावर काम करने के बहाने घर में घुसे। दोनों ने कपड़ों से अपने मुंह को ढका हुआ था और देखते ही नरिंदरपाल पर गोलियां चला दीं। जिसमें से एक गोली उनके पैर पर और दूसरी कंधे पर लगी।
पुरानी रंजिश में फायरिंग की आशंका
इस मामले में थाना सिटी-1 के SHO इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शुरुआती जांच में यह आपसी रंजिश का मामला नजर आ रहा है। घायल का बयान दर्ज किया जा रहा है। जैसे भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



