ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान में लगातार जाफर एक्सप्रैस ट्रेन को आतंकियों की तरफ से निशाना बनाया जा रहा है। इस बार आतंकियों ने नसीराबाद के नोटल इलाके में मुख्य रेलवे ट्रैक को IED ब्लास्ट के साथ उड़ा दिया है। इससे पूरा रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है।
कुछ ही देर में आने वाली थी जाफर एक्सप्रैस
बताया जा रहा है कि जिस रेलवे ट्रैक को आतंकियों ने उड़ाया है, उस पर कुछ ही देर बाद जाफर एक्सप्रैस ट्रेन आने वाली थी। पर ट्रेन के आने से पहले ही ब्लास्ट हो गया है। गनीमत रही कि ट्रेन के गुजरने के दौरान यह ब्लास्ट नहीं हुआ, वर्ना कई लोगों की जान जा सकती थी।
ट्रेन को बीच रास्ते में रोका
इस ब्लास्ट के बाद जाफर एक्सप्रैस ट्रेन को रोक दिया गया है। ट्रेन पेशावर से क्वेटा जा रही थी, पर अब उसे डेरा मुराद जमाली स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया है। वहीं ब्लास्ट के बाद पुलिस ने बम स्कवॉड टीम के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं एक बम को डिफ्यूज किया जा चुका है।
पहले कई बार हो चुका है हमला
आपको बता दें कि जाफर एक्सप्रैस पाकिस्तान में लगातार आतंकियों के निशाने पर रही है। जाफर एक्सप्रैस में लोगों को गोलियों से मारा जा चुका है। तो वहीं इस ट्रेन को डिरेल कराने की भी कोशिश की जा चुकी है।