ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के हाल ही में एक धार्मिक प्रोग्राम में शबद गायन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस मामले पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सिख धर्म की परंपरा और सिख रीतियों के अनुसार ही कीर्तन सिर्फ पूर्ण सिख ही कर सकता है।
सच्चा सिख ही कर सकता है कीर्तन
जत्थेदार गड़गज का साफ कहना है कि गुरु साहिब की हजूरी में कीर्तन सिर्फ सिख ही कर सकता है, पातित सिख नहीं कर सकता है। इसका मतलब यह है कि कीर्तन का अधिकार और उसका अभ्यास सिर्फ वही व्यक्ति कर सकता है जो सच्चा सिख हो और गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाओं के अनुसार आचरण करता हो।
धार्मिक आयोजनों में परंपराओं का पालन करना जरूरी
उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक आयोजनों में परंपराओं का पालन करना बेहद जरूरी है। किसी भी तरह का उल्लंघन सिख धर्म की मर्यादा के खिलाफ माना जाएगा। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है।