ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार की आज अहम कैबिनेट मीटिंग हुई। इस मीटिंग में होशियारपुर में नई तहसील, बनूड़ सब तहसील को अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा मेरा घर मेरे नाम स्कीम को तेजी से लागू किया जाएगा। इसकी जानकारी मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने दी है।
बनूड़ सब तहसील होगी अपग्रेड
उन्होंने बताया कि बनूड़ सब तहसील मोहाली में आती है। बहुत लंबे समय इसकी मांग चल रही थी कि तहसील छोटी है और इसे अपग्रेड किया जाए। क्योंकि आए दिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिस कारण इसे अब अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें 2 कानूनगो, 14 पटवार सर्किल और 40 गांव शामिल होंगे।
होशियारपुर में बनेगी नई तहसील
वहीं होशियारपुर में हरियाणा तहसील बनाने का फैसला किया गया है। इसमें 12 पटवार सर्किल, 2 कानूनगो सर्किल और 50 गांव शामिल किए गए हैं। वहीं भू-राजस्व एक्ट 1888 में संशोधन भी किया गया है। मेरा घर, मेरा नाम को तेजी से लागू करने के लिए मंजूरी दे दी गई है।
कल मनरेगा स्कीम को लेकर होगा सेशन
कल 30 तारीख को विधानसभा में केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि जैसे स्कीम चलती थी, वैसे ही चलती रहे। बीजेपी सरकार पंजाब और राज्य के लोगों के साथ भेदभाव करती है। जो गरीब लोग मजदूरी कर अपना परिवार पाल रहे थे, उनका रोजगार छीनने की कोशिश की जा रही है।