जालंधर : नगर निगम की वित्तीय एवं ठेका कमेटी (एफ एंड सीसी) की बैठक में शहर के विकास को लेकर अहम फैसले लिए गए। एफ एंड सीसी की सदस्य पार्षद कविता सेठ ने बताया कि बैठक में करीब 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही नगर निगम का अब तक का सबसे बड़ा विज्ञापन टेंडर भी पास किया गया है, जिससे निगम को लगभग 17 करोड़ रुपये की आमदनी होगी।
कविता सेठ ने कहा कि इस अतिरिक्त आय से नगर निगम की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी, जिससे शहर में विकास कार्यों को और गति मिलेगी तथा जालंधर का कायाकल्प संभव होगा।
उन्होंने कहा कि मेयर वनीत धीर के नेतृत्व में वह शहर के विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध हैं और एफ एंड सीसी के माध्यम से अधिक से अधिक विकास प्रस्तावों को मंजूरी दिलाने में सहयोग करती रहेंगी।
पार्षद कविता सेठ ने कहा कि जिस तरह वह अपने वार्ड के विकास का ध्यान रखती हैं, उसी सोच के साथ एफ एंड सीसी की सदस्य होने के नाते पूरे शहर के हित में काम कर रही हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि मेयर वनीत धीर के नेतृत्व में सभी पार्षद एकजुट होकर जालंधर के विकास को नई दिशा दे रहे हैं।