ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार ने अमृतसर रुरल के तत्कालीन SSP रहे आईपीएस अधिकारी मनिंदर सिंह के निलंबन को समाप्त कर दिया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक मनिंदर सिंह की बहाली तत्काल प्रभाव से कर दी गई है। वह 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और निलंबन के समय अमृतसर ग्रामीण जिले में एसएसपी के पद पर तैनात थे।
गवर्नर ने सस्पेंशन आदेश लिया वापस
सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गृह विभाग की ओर से 15 नवंबर 2025 को जारी किया गया निलंबन आदेश अब पंजाब के गवर्नर ने वापस ले लिया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आईपीएस अधिकारी की नई तैनाती से संबंधित निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।
गैंगस्टर गतिविधियों के आरोपों के बाद हुआ था निलंबन
गौरतलब है कि नवंबर 2025 में पंजाब सरकार ने अमृतसर ग्रामीण जिले में बढ़ती गैंगस्टर गतिविधियों और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न होने के आरोपों के चलते एसएसपी मनिंदर सिंह को निलंबित कर दिया था। इस फैसले के बाद वे करीब दो महीने तक निलंबन की स्थिति में रहे।