ख़बरिस्तान नेटवर्क : पटियाला के डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव के 9 जनवरी को जारी आदेश के तहत तहसीलदार करनदीप सिंह भुल्लर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार करनदीप सिंह भुल्लर के निलंबन के बाद पटियाला तहसील का अतिरिक्त प्रभार नाभा के तहसीलदार को सौंपा गया है। फिलहाल वे ही पटियाला तहसील के कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

प्रशासनिक हलकों में हलचल
तहसीलदार के निलंबन की कार्रवाई को प्रशासनिक स्तर पर अहम माना जा रहा है। हालांकि आदेश में निलंबन के कारणों का विस्तृत रूप से उल्लेख नहीं किया गया है। मामले को लेकर प्रशासनिक हलकों में चर्चाओं का दौर जारी है।