ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के गुरु नानक पुरा इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार कार ने मोहल्ले की तंग गलियों में कहर बरपा दिया। बताया जा रहा है कि जम्मू निवासी कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कई खड़े और चल रहे वाहनों को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
लोगों ने भागकर बचाई जान
स्थानीय लोगों के अनुसार कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि छोटे बच्चों और राहगीरों को जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। एक व्यक्ति ने बताया कि उसने एक छोटे बच्चे को खींचकर पीछे किया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के दौरान इलाके में भारी हंगामा होता रहा।
पीछा करने के बाद चालक पकड़ा गया
इलाका निवासी हरजीत सिंह ने बताया कि कार चालक पिछले करीब आधे घंटे से तेज रफ्तार में इधर-उधर घूम रहा था और लगातार हादसों को अंजाम दे रहा था। लोगों ने उसका पीछा किया, लेकिन गुरु नानक पुरा फाटक बंद होने के कारण चालक वहां फंस गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे काबू कर लिया गया।
गाड़ी के शीशे तोड़े, पुलिस मौके पर पहुंची
हंगामे के दौरान लोगों ने कार के शीशे तोड़ दिए और चालक को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। एक बाइक सवार ने बताया कि उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
नशे की हालत में होने का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार चालक ने नशा किया हुआ था। कार पर आर्मी का स्टिकर लगा हुआ था और वाहन दिल्ली नंबर का बताया जा रहा है। वहीं, लोगों का यह भी कहना है कि जेसी रिसोर्ट के पास भी कार चालक ने तेज रफ्तार में कई वाहनों को टक्कर मारी थी। टायर पंक्चर होने के बावजूद चालक गाड़ी भगाता रहा।
चालक ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
दूसरी ओर, कार चालक ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। उसका कहना है कि वह ऑन ड्यूटी था और कुछ बाइक सवार काफी देर से उसका पीछा कर रहे थे। चालक के मुताबिक, उसने किसी वाहन को टक्कर नहीं मारी, बल्कि बाइक सवारों ने उसकी कार पर पत्थर फेंके।