जालंधर के कई इलाकों में आज लंबे समय का पावर कट लगाया जाएगा। दरअसल, आज 11 जनवरी को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कट सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।बिजली बंद रहने के दौरान बैंक कॉलोनी, वीनस वैली, बाबा मोहन दास कॉलोनी, अमृत विहार, न्यू अमृत विहार, बसंत कुंज, त्रिलोक एवेन्यू, गुरु अमरदास कॉलोनी, नॉर्थ फ्लावर कॉलोनी, गुरबंता सिंह, बाबा ईश्वर दास कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है।