सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने कंटेंट मॉडरेशन में हुई अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने कहा है कि वह अश्लील इमेज जेनरेशन पर पूरी तरह रोक लगाएगी और भारत के कानूनों का सख्ती से पालन करेगी। यह फैसला आपत्तिजनक कंटेंट के वायरल होने के बाद लिया गया है।
3,500 से ज्यादा कंटेंट ब्लॉक
सरकारी सूत्रों के अनुसार, X ने अब तक 3,500 से अधिक आपत्तिजनक कंटेंट को ब्लॉक कर दिया है, जबकि 600 से ज्यादा अकाउंट्स को डिलीट किया गया है। यह कार्रवाई केंद्र सरकार की सख्त चेतावनी के बाद की गई।
दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 2 जनवरी को AI चैटबोट Grok के दुरुपयोग को लेकर आईटी मंत्री को पत्र लिखा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने उसी दिन X को निर्देश दिया था कि AI ऐप Grok के जरिए बनाए जा रहे अश्लील और फूहड़ कंटेंट को तुरंत हटाया जाए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
X ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत उसके लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण बाजार है और कंपनी यहां के नियम-कानूनों का पूरा सम्मान करेगी। X के मुताबिक यह कदम प्लेटफॉर्म पर कंटेंट मॉडरेशन को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है।
हालांकि, प्रियंका चतुर्वेदी ने इस कार्रवाई पर सवाल भी उठाए हैं। उन्होंने शनिवार को X पर एक पोस्ट में कहा कि प्लेटफॉर्म ने Grok के जरिए आपत्तिजनक और यौन रूप से उत्तेजक इमेज जेनरेशन को पूरी तरह रोकने के बजाय इसे केवल पेड यूजर्स तक सीमित कर दिया है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि इससे महिलाओं और बच्चों की तस्वीरों के अनधिकृत दुरुपयोग का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह निंदनीय व्यवहार को मॉनिटाइज करना बेहद शर्मनाक है और इस पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।