ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में सर्दी की छुट्टियां 13 जनवरी को खत्म हो जाएंगी और 14 जनवरी से स्कूल दोबारा खुलने वाले हैं। हालांकि अभी भी कड़ाके की ठंड जारी है और मौसम विभाग ने अगले पूरे हफ्ते ठंड बने रहने का अनुमान जताया है। सरकार पहले ही दो बार सर्दी की छुट्टियों में बढ़ोतरी कर चुकी है, ऐसे में अब दोबारा छुट्टियां बढ़ाना सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है।
सरकारी टीचर्स ने की छुट्टियां बढ़ाने की मांग
राज्य के सरकारी टीचर्स सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। टीचर्स का कहना है कि मौजूदा मौसम को देखते हुए छुट्टियां कम से कम 20 जनवरी तक बढ़ाई जानी चाहिए। अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए टीचर्स ने ऑनलाइन सर्वे शुरू किया है।
सरकारी टीचर्स ने अपने-अपने वॉट्सऐप ग्रुपों में ऑनलाइन पोल शेयर कर रहे हैं। इस पोल में दो विकल्प रखे गए हैं छुट्टियां बढ़नी चाहिए या नहीं बढ़नी चाहिए। वोट डालते ही कुल वोटों की संख्या सभी को दिखाई दे रही है। इसके जरिए टीचर्स यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि छुट्टियां बढ़ाने के पक्ष में कितनी सहमति बन रही है।
ठंड से बच्चों की सेहत पर खतरे की आशंका
टीचर्स का कहना है कि लगातार ठंड, घना कोहरा और कम तापमान बच्चों की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में छोटे बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल पहुंचने में ज्यादा परेशानी हो रही है। इसी वजह से टीचर्स सरकार के सामने छुट्टियां बढ़ाने की मांग रखने की तैयारी कर रहे हैं।
अगले हफ्ते भी बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले हफ्ते में भी पंजाब के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही ठिठुरन बढ़ने और कई इलाकों में धुंध व कोहरे की संभावना जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए टीचर्स लगातार सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।