ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया ट्रुथ पर पोस्ट कर बताया कि यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा। हालांकि व्हाइट हाउस की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक दस्तावेज जारी नहीं किया गया है।
यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्श में अब तक 600 से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ ईरान की करेंसी रियाल की बात करें तो यह लगभग जीरो हो गई है।
अमेरिका पहले ही ईरान पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगा चुका है। एक रिपोर्ट की मुताबिक ईरान से व्यापार करने वाले प्रमुख देशों में चीन, भारत और UAE शामिल है। टैरिफ लागू होने से भारत समेत इन देशों के व्यापार पर काफी असर पड़ सकता है।



