ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होने का टाइम बदल दिया गया है। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वह 15 जनवरी को सुबह 10 बजे की जगह शाम को साढ़े 4 बजे आएं।
इस कारण बदली गई सीएम मान की पेशी की टाइमिंग
दरअसल सीएम मान ने कहा था कि 15 जनवरी को ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अमृतसर में प्रोग्राम है। क्योंकि उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होना है, इसलिए वह वहां पर नहीं जा पाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए टाइम बदलने का फैसला लिया गया है।
सीएम मान ने बातचीत लाइव टेलीकास्ट की अपील की थी
बता दें कि सीएम भगवंत मान ने कहा था कि वह नंगे पैर श्री अकाल तख्त साहिब पर जाएंगे। उन्होंने जत्थेदार से विनती भी की थी कि जब वह सबूतों समेत गोलक का हिसाब-किताब दें तो इस पूरे मामले का लाइव टेलीकास्ट कराया जाए। हालांकि इसको लेकर अभी जत्थेदार की तरफ से इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।