जालंधर में लगातार बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं के बीच एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोढल चौक के पास देर रात जोमैटो डिलीवरी बॉय से हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश नकदी और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए, जबकि पीड़ित युवक घायल हो गया।
6 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, किशनपुरा निवासी राजन शर्मा जोमैटो में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है। देर रात करीब 12:30 बजे वह ड्यूटी खत्म कर सोढल मार्ग से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सोढल चौक के नजदीक दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवकों ने उसे घेर लिया।
आरोपियों ने तेजधार हथियार उसकी गर्दन पर रखकर जान से मारने की धमकी दी और उसका बैग छीन लिया। जब तुरंत नकदी नहीं मिली तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित के मुताबिक, उसने अपनी मेहनत की कमाई के 2000 रुपए मोबाइल कवर के पीछे छुपाकर रखे थे, जो तलाशी के दौरान आरोपियों को मिल गए। इसके साथ ही बदमाश उसका मोबाइल फोन भी लेकर फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद दहशत में आए पीड़ित ने राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना नंबर-8 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।