लुधियाना जिला कचहरी को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मेल मिलते ही सतर्क हुई बार एसोसिएशन के प्रधान ने सभी वकीलों को संदेश भेजकर चैंबर न पहुंचने की अपील की।
परिसर में सर्च अभियान शुरू
धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत जिला कचहरी परिसर में सर्च अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षा बल हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी ले रहे हैं। पुलिस अधिकारी फिलहाल मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी रहने की पुष्टि की गई है।
पुलिस के साथ-साथ आईटी विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है। जिस ईमेल आईडी से धमकी भेजी गई है, उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजाब के सभी जिलों की कचहरियों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके चलते लुधियाना कचहरी में मॉक ड्रिल भी कराई गई थी। वहीं 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना जिला कचहरी में हुए बम ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।



