ख़बरिस्तान नेटवर्क : लोहड़ी की रात होशियारपुर के मुकेरियां में तलवारा रोड पर जॉय ज्वेलर नाम की दुकान से चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक दर्जन से ज़्यादा चोर दुकान का शटर तोड़कर सोने-चांदी के गहने और कैश लेकर फरार हो गए। जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है। चोरी की पूरी घटना दुकान पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई।
पीड़ित दुकानदार ने बताई पूरी घटना
घटना के बारे में पीड़ित दुकानदार अनुज महाजन ने बताया कि लोहड़ी की शाम को हर दिन की तरह वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। रात को उन्हें दुकान के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने दुकान के सामने अनजान लोगों के होने की सूचना दी। जब उन्होंने आकर देखा तो शटर टूटा हुआ था और अंदर शो केस और काउंटर में रखे सोने-चांदी के गहने और दूसरा सामान गायब था, जिसकी कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये है।
इलाके के MLA भी मौके पर पहुंचे
दुकानदार और इलाके के MLA जंगी लाल महाजन और दूसरे लोगों ने इस घटना को चोरी नहीं बल्कि लूट बताया है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को गिरफ्तार करके उन्हें सज़ा दी जाए। सूचना मिलने पर SHO दलजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अलग-अलग एंगल से जांच शुरू। चोरी नहीं बल्कि लूट बताया है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को गिरफ्तार करके उन्हें सज़ा दी जाए। सूचना मिलने पर SHO दलजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अलग-अलग एंगल से जांच शुरू।