ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होंगे। उनकी पेशी का समय चौथी बार बदला गया है। अब सीएम दोपहर 12 बजे अकाल तख्त सचिवालय में उपस्थित होंगे। इस पेशी को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने अपनी सहमति दे दी है।
4 बार बदला गया पेशी का समय
इससे पहले सीएम मान को सुबह 10 बजे पेश होने के लिए कहा गया था। बाद में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की तरफ से दोपहर बाद साढ़े 4 बजे का समय तय किया गया। वीरवार सुबह सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सीएम 11 से 11.30 बजे के बीच पेश होंगे, लेकिन बाद में इस समय को भी बदलते हुए दोपहर 12 बजे कर दिया गया।
इस कारण किया गया तलब
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने सीएम मान के गोलक और अन्य सिख मुद्दों पर की गई बयानबाजी को लेकर तलब किया है। चूंकि मुख्यमंत्री अमृतधारी सिख नहीं हैं, इसलिए वे श्री अकाल तख्त साहिब की फसील के सामने पेश होने के बजाय सचिवालय में उपस्थित होकर सभी मुद्दों पर अपना पक्ष रखेंगे।
तलब होने वाले चौथे सीएम
मुख्यमंत्री भगवंत मान श्री अकाल तख्त साहिब में तलब किए जाने वाले पंजाब के चौथे मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले दिवंगत भीम सेन सच्चर, पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला और प्रकाश सिंह बादल को भी श्री अकाल तख्त साहिब में पेश होना पड़ा था।