ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेशी पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री करीब 45 मिनट तक अकाल तख्त सचिवालय के भीतर मौजूद रहे। पेशी के बाद बाहर आए मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके सभी बयानों को लेकर उन्होंने जत्थेदार के समक्ष अपना स्पष्टीकरण रख दिया है।
चुनौती देने का कोई इरादा नहीं: सीएम मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ शब्दों में कहा कि न तो उन्होंने कभी श्री अकाल तख्त साहिब को चुनौती दी है और न ही ऐसा करने की उनकी हिम्मत या औकात है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यह गलत नैरेटिव फैलाया जा रहा है कि वे अकाल तख्त को चुनौती दे रहे हैं, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है। उन्होंने जत्थेदार को स्पष्ट किया कि उन्होंने हमेशा अकाल तख्त के आगे मत्था टेका है और भविष्य में भी पूरी श्रद्धा बनाए रखेंगे।
वायरल वीडियो को बताया फर्जी
सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आपत्तिजनक वीडियो को पूरी तरह फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि इस वीडियो का उनके किसी भी बयान या भावना से कोई लेना-देना नहीं है। मुख्यमंत्री ने जत्थेदार को यह भी कहा कि इस वीडियो की कहीं भी, किसी भी स्तर पर जांच करवाई जा सकती है।
आगे के फैसलों की जानकारी दी जाएगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि अकाल तख्त की ओर से जो भी आगे निर्देश या फैसला लिया जाएगा, उसकी जानकारी उन्हें दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जत्थेदार के समक्ष अपनी बात रखने के बाद उन्हें मानसिक सुकून और संतुष्टि मिली है, क्योंकि उन्होंने लोगों की भावनाओं को पूरी गंभीरता के साथ अपना पक्ष रखकर सामने रखा।