ख़बरिस्तान नेटवर्क : कांग्रेस विधायक को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी हरियाणा के झज्जर जिले की बादली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को दी गई है। धमकी मिलने के बाद विधायक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।
कॉल कर दी गंदी गालियां, 10 मिनट तक दी धमकी
विधायक कुलदीप वत्स ने बताया कि आरोपी ने उन्हें फोन कॉल कर करीब 10 मिनट तक गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने तीन दिन पहले कॉल की थी और बातचीत कुल 11 मिनट 27 सेकेंड तक चली। कॉल के दौरान आरोपी ने खुद को यूपी के कानपुर का रहने वाला बताया।
सभी सांसद-विधायकों को भी दी धमकी
विधायक के मुताबिक आरोपी ने कॉल के दौरान बेहद आपत्तिजनक और खतरनाक बयान दिए। आरोपी ने कहा कि देश का कल्याण तभी होगा जब सभी सांसदों और विधायकों को एक छत के नीचे बैठाकर बम से उड़ा दिया जाए। उन्हें इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन कभी पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी थी।
पुलिस को सौंपी कॉल रिकॉर्डिंग, कार्रवाई की मांग
कुलदीप वत्स ने कहा कि इस बार उन्होंने धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को पूरी कॉल रिकॉर्डिंग सौंप दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी की पहचान करने का कोशिश की जा रही है।