ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर वासियों के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि मशहूर पशुपालन विशेषज्ञ डॉ. जी.एस. बेदी को गोवा का राज्य का भारत सरकार ने ‘नेशनल लेवल मॉनिटर’ (NLM) के रूप में नियुक्त किया गया है। डॉ. जी.एस. बेदी जो कि निदेशक (पशुपालन विभाग पंजाब) के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा है और उन्होंने जनहित में पशुपालन से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। उनकी विशेषज्ञता को देखते हुए अब उन्हें गोवा राज्य में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की निगरानी और समीक्षा का जिम्मा दिया गया है।
गोवा में इन प्रमुख योजनाओं की करेंगे समीक्षा
डॉ. जी.एस.बेदी अपने इस नए उत्तरदायित्व के तहत गोवा में चल रहे प्रमुख कार्यक्रमों जैसे “लाइवस्टॉक हेल्थ एंड डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम” और “नेशनल प्रोग्राम फॉर डेयरी डेवलपमेंट” की बारीकी से समीक्षा करेंगे। वे 27 जनवरी से 3 फरवरी तक गोवा के दौरे पर रहेंगे, जहां वे इन प्रोजेक्ट्स की प्रगति का जायजा लेंगे और अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेंगे।
पशु स्वास्थ्य और किसानों की आय बढ़ाने पर जोर
“लाइवस्टॉक हेल्थ एंड डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम” का मुख्य उद्देश्य पशुओं में होने वाली गंभीर बीमारियों को नियंत्रित करना और उनका पूर्णतः खात्मा करना है। इससे न केवल पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा और दूध उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि पशुपालक किसानों की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। डॉ. बेदी अपने दौरे के दौरान मुँह-खुर (FMD), ब्रुसेलोसिस, पीपीआर और क्लासिकल स्वाइन फीवर जैसी बीमारियों के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियानों की समीक्षा करेंगे।
डेयरी विकास और नस्ल सुधार पर रहेगी नजर
बीमारियों के नियंत्रण के साथ-साथ, डॉ. बेदी नेशनल प्रोग्राम के तहत पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान और नस्ल सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। जालंधर जैसे शहर से ताल्लुक रखने वाले विशेषज्ञ का राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे राज्यों के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करना पूरे पंजाब के लिए सम्मान की बात है। उनके इस दौरे से गोवा में पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।