ख़बरिस्तान नेटवर्क : चीन के दक्षिणी प्रांत युन्नान में वीरवार सुबह नियमित तकनीकी जांच के दौरान एक बड़ा रेल हादसा हो गया। भूकंप मापने वाले उपकरणों की जांच कर रही एक टेस्टिंग ट्रेन अचानक रेलवे कर्मचारियों से जा भिड़ी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और रेलवे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
टेस्टिंग ट्रेन ने कर्मचारियों को मारा टक्कर
लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन के भीतर ट्रैक के घुमावदार हिस्से पर तैनात कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। कुल 11 कर्मचारियों की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसा उस समय हुआ, जब कर्मचारी ट्रैक पर भूकंपीय सेंसर और अन्य उपकरणों की जांच कर रहे थे।
घुमावदार ट्रैक बना हादसे की वजह
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रैक का मोड़ वाला सेक्शन दृश्यता कम होने का कारण बना। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन को कर्मचारी दिखाई नहीं दे पाए और ट्रेन सीधे उनसे टकरा गई। हादसे के बाद रेलवे विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
जांच में जुटा रेलवे विभाग
चीन रेलवे प्रशासन ने घटना की जिम्मेदारी तय करने और सुरक्षा खामियों को दूर करने के लिए उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की है। भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए सभी संबंधित विभागों को ऑपरेशनल प्रोटोकॉल की समीक्षा के आदेश दिए गए हैं।



