ख़बरिस्तान नेटवर्क : मैक्सिको के ओआक्साका राज्य में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। यहां एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे इंजन पलट गया और कई डिब्बे भी ट्रैक से नीचे गिर गए। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 98 यात्री घायल हो गए।
250 यात्रियों को लेकर जा रही थी ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ट्रेन मैक्सिको की खाड़ी और प्रशांत महासागर को जोड़ने वाली एक नई रेलवे लाइन पर चल रही थी। इस रेलवे लाइन का संचालन मैक्सिकन नौसेना द्वारा किया जाता है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन में कुल 250 लोग सवार थे, जिनमें नौ क्रू मेंबर भी शामिल थे।
मोड़ पर हुआ हादसा, कई डिब्बे पलटे
यह हादसा चिवेला और निहांडा कस्बों के बीच एक तीखे मोड़ पर हुआ। अचानक ट्रेन के पटरी से उतरते ही इंजन पलट गया और उसके साथ कई कोच भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
घायलों का इलाज जारी, 5 की हालत गंभीर
हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने मृतकों के परिजनों की सहायता और घायलों के समुचित इलाज के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं।