ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका में बड़ा हादसा हुआ है। रविवार को टेक्सास में एक प्लेन क्रैश होकर 18 पहियों वाले ट्रक से टकरा गया। टकराने के बाद प्लेन आग का गोला बन गया और चारों तरफ आग ही आग दिखाई दे रही थी। इस हादसे में प्लेन में सवार 2 लोगों की मौत हो गई है।
हादसे की वजह साफ नहीं
यह प्लेन हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पर घटना के चश्मदीद का कहना है कि अचानक से एक तेज धमाका हुआ और चारों तरफ ही आग ही आग दिखाई दे रही थी। जब हम कैफे से बाहर आए तो देखा कि प्लेन खड़े ट्रकों के साथ टकरा गया और धुएं का गुब्बार बना हुआ है।
हादसे की वीडियो भी सामने आई
टेक्सास में टैरंट काउंटी के फोर्ट वर्थ में हिक्स एयरफील्ड के पास हुए विमान हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें विमान को ट्रकों पर गिरते हुए और आग भड़कते हुए देख सकते हैं। हादसे के काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है। इस हादसे के बाद लोगों ने निजी विमानों की सुरक्षा पर चिंता जताई है।
लगातार बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएं
अमेरिका में हालिया दिनों में प्राइवेट प्लेन की गिरने की घटनाएं लगातार सामने आई हैं। हालिया समय में प्लेन गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इससे इनके इस्तेमाल और सुरक्षा को लेकर भी एक बहस अमेरिका में देखी जा रही है।