ख़बरिस्तान नेटवर्क : सऊदी अरब में सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मक्का से मदीना जा रही उमरा यात्रियों की बस की टक्कर एक डीज़ल टैंकर से हो गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार मरने वालों में ज्यादातर भारतीय हैं और उनमें भी अधिकांश तेलंगाना के हैदराबाद से हैं।
डीज़ल टैंकर से टक्कर के बाद भड़की आग
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा भारतीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे मुहरास के पास हुआ, जो मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर है। हादसे के वक्त बस में अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिससे आग फैलने के बाद उनके पास भागने का कोई मौका नहीं मिला। टक्कर के तुरंत बाद बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई।
केंद्र व तेलंगाना सरकार दूतावास के संपर्क में
हादसे की जानकारी मिलते ही तेलंगाना सरकार ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली स्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रियाद में भारतीय दूतावास से निरंतर संपर्क में रहें और पीड़ितों की पहचान सहित सभी औपचारिकताओं में सहयोग करें। राज्य सरकार ने हैदराबाद सचिवालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जहां परिजन जानकारी ले सकते हैं।
भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास ने हादसे से जुड़े मामलों के लिए 24×7 कंट्रोल रूम बनाया है। दूतावास ने संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर 80024-40003 जारी किया है। तेलंगाना सरकार की ओर से भी दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर परिजन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:79979-59754, 99129-19545